नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की दो ट्रेनों में आमने –सामने भिड़ंत हो गई। यह ट्रेन ट्रायल रन पर थी और नई लाइन पर चल रही थी। हादसे में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। दिल्ली में तीसरे चरण की मेट्रो जनकपुरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन पर मेट्रो ट्रायल रन के दौरान यह हादसा हुआ।
बताया जाता है कि ट्रायल के दौरान एक मेट्रो कलिंदीकुंज डिपो जा रही थी, उसी लाइन पर उसी समय दूसरी मेट्रो डिपो की तरफ ही आ रही थी, तभी दोनों के बीच भिड़ंत हो गई।
हालांकि, इस मामले में मेट्रो की तरफ से लीपा-पोती का खेल शुरू हो गया है। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में भ्रष्टाचार चरम पर है और देखने वाला कोई नहीं। स्टेशनों पर इंच-इंच जगह बेचे दिए जा रहे हैं बिना यह सोच-समझे कि इससे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार लापरवाही देखने को मिली है। इस लापरवाही ने मेट्रो की परिचालन व सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था।
इससे पहले भी जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर रूट पर मेट्रो ट्रेन खुले दरवाजे के साथ चल पड़ी थी। वहीं, दिल्ली मेट्रो प्रशासन इस बात की लीपापोती करने में जुटा हुआ है और किसी भी तरह की घटना से इंकार कर रहा है।
Leave a Reply