सत्यम् लाइव, 29 जुलाई 2020, दिल्ली।। दो दिन बारिश के बाद दिल्ली में लगातार भारी उमस का दौर चल रहा है। लोग भारी उमस से विचलित है। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो जाता है लेकिन उसके अगले दिल चिलचिलाती धूप से दिन भर उमस बना हुआ है फिर लोग इस चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे है। तो वही मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश होने की पूूरी संभावना है। विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरूवार को यहां भारी बारिश हो सकती है। तो वही दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतर तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। साथ ही आर्द्रता स्तर 95 प्रतिशत रही। जिसके कारण दिल्ली वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। देश में बहुत से राज्य पानी से लबालब भरे हुए है नदियॉ उफानी हैं और पूरे देश मेें, इस बाढ से लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये कहना अनुचित नहीं होगा कि अभी तक सुखे पडे हुए क्षेत्र की अब बारी है। लगातार चार माह की बारिश के साथ भारतीय ज्योतिष शास्त्र बता रहा है कि इस साल अन्न नहीं होगा इस विषय पर समझें तो अब तक पूरे देश का फसल चौपट हो चुकी है जिस क्षेत्र में फसल खडी है उस क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसल की चिन्ताा किसानों को सताने लगी है।
मंसूर आलम




















