मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 मई तक फिर गिर सकते हैं ओले
सत्यम् लाइव 1 मई 2020 बिहार और झारखण्ड, के कई इलाकों में इस वर्ष जो बारिश के साथ ऑधी तूफान आना प्रारम्भ हुआ है वो समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों मेेंं तेज ऑधी-तूूूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वज्रपात होनेे से लगातार मौतों की खबर आ रही है। पूर्वी चंपारण, बांका, नालंदा एक पुरूष स्त्री और बच्चे की माैत की खबर आ रही है। दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी लगातार बारिश और तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट के साथ पूरी फसल चौपट कर दी है।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.