सत्यम् लाइव, दिल्ली | हृयूमेन केयर वेलफेयर के संचालक श्री विजेन्द्र कुमार, जयानन्द एंव कार्यकर्ताओ श्री विनित कुमार, प्रवेश कुमार, विपिन शर्मा, वरुण चौहान, शुभम, गुलशन शर्मा, सर्वेश कुमार, संगीत कुमार, ने दिनाॅंक 08/04/2020 से लाॅकडाउन होने तक गली नं01 से गली नं0 12 रेलवे लाईन न्यू माॅर्डन शाहदरा दिल्ली के समीप जरूरतमंदरो, निराश्रित परिवारों के बीच राहत का पैकेट का वितरण किया।

इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओ ने जरूरतमंदो के बीच घूमघूम कर सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन करते हुए लोगो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि कोरोना संकट के बीच हर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होने कहा कि इस तरह से लोगो के न केवल सहयोग करने की जरूरत है बल्कि लोगों को समझाने की भी जरूरत है। इस कार्यक्रम में कई लोगो ने सहयोग प्रदान किया है। यह संकट विषम है। ऐसे में सभी लोगों को सामने आने की जरूरत है। उन्होने राहत सामग्री में कई जरूरत के चीजों को प्रदान किया। संस्था के सचिव श्री जयानन्द एंव प्रवेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम लाॅकडाउन की स्थिति तक लगातार चलेगा।

क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए श्री विनित कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए शारिरिक दूरी बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होने लोगों से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने की अपील की। कहा कि लाॅकडाडन मे पूरी तरह आप लोग अपने घरो में रहे घर से बाहर न निकले, तभी हम लोग सुरक्षित रह सकते है ओर कोरोना रूपी महामारी की चैन को तोड़ सकते है। उन्होने यह भी बताया कि पुलिस बल, प्रशासन, डाॅक्टर, नर्स एव सफाई कर्मचारी इस मुश्किल की घड़ी में अपने परिवारो को छोड़कर हमारी सुरक्षा व्यवस्था में दिन-रात लगे हुए है।

मैं समस्त हृयूमेन केयर वेलफेयर परिवार की तरफ से क्षेत्र के जिलाधिकारी महोदय श्री संजीव कुमार, उपायुक्त महोदय पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तर क्षेत्र श्री रेनन कमार जी एंव एस0एच0ओ0 मानसरोवर पार्क श्री मंगेश त्यागी जी एंव उनके सहयोगी स्टाॅफ का भी धन्यवाद करना चाहता हॅू जो बड़ी मुश्किल की घड़ी में एक मसीहा का किरदार निभा रहे है। साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि वो उन सफाई कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करते है जो अपनी जान जोखिम मे डालकर हमारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए है।

अन्त में समस्त कार्यकर्ताओ ने यह संदेश दिया कि गर जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकले। घर में रहे, स्वंय भी स्वस्थ रहें तथा औरो को भी स्वस्थ रहने दें।
निवेदक
हृयूमेन केयर वेलफेयर एसोसिएशन
