
सत्यम् लाइव, 8 जून 2020 दिल्ली।। शुक्रवार को 75.58 पैसे पर बन्द हुआ रूपया आज सोमवार को जब इस पर कारोबार के कपाट खुले तो ज्ञात हुआ कि अब 75.60 रूपये और मजबूत हो गया है। एशियाई कारोबार में इस समय बाजार की कीमत न केे बराबर रही है जिसके कारण ये रूपया आज और ज्यादा कमजोर बना हुआ नजर आ रहा है।
Leave a Reply