सत्यम् लाइव, 23 जुलाई 2021, दिल्ली।। आज दिनांक 22 जुलाई 2021 को एक वीडियो वायरल हुई जिसमें डॉक्टर अंबेडकर नगर डिपो के नियमित परिचालक विनय गुप्ता ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 1,40,000 का गवन किया। आजमगढ़ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अतुल त्रिपाठी जी ने बताया कि यह यह प्रकरण हुआ है श्री त्रिपाठी जी ने बताया की परिचालक ने कई बार ड्यूटी के पश्चात् तत्काल कैस जमा नहीं किया था। परन्तु जब कैस मिलाया गया और परिचालक से इस सन्दर्भ में बात की गयी तो अब उसने कैस जमा कर दिया है।
परिचालक विनय गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है तथा इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। इस प्रकरण की जाच ए. आर.एम वित्तीय को सौंप दी गयी है। श्री त्रिपाठी जी के अनुसार जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जायेगी। डिपो के अधिकारी भी यदि इस प्रकरण में शमिल हुए तो उन पर भी कार्यवाही होगी।
रिपोर्टर राहुल वशिष्ठ
Leave a Reply