
सत्यम् लाइव, 27 अगस्त 2020 दिल्ली।। कोरोना काल में तंगी का शिकार सिर्फ जनता ही नहीं हुई है बल्कि सरकारें भी हो गयीं है क्योंकि जनता की कमाई का पैसा टैक्स के रूप में सरकार तक पहुॅचता है और फिर वही पैसा लेकर सरकार तथा सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी लेते हैं। दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं था इस दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने केन्द्र सरकार से 500 सौ करोड मॉगें थे। अब राजस्थान सरकार ने अपनेे बिजली उपभोक्ता पर फ्यूल सरचार्ज लगाने जा रही हैै जिससे हर उपभोक्ता पर अगले तीन माह तक 200 रूपये से 800 रूपये तक ज्यादा लिया जायेगा। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम फ्यूल सरचार्ज के जरिए उपभोक्ताओं से लगभग 600 करोड़ रुपयों की वसूली करेंगे। यह योजना बीते साल अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 तक के बीच बिजली की मीटर रीडिंग के आधार पर 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज की वसूली कर चुकी है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply