सत्यम् लाइव, 15 जुलाई 2020, दिल्ली।। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर किया। पिछली वर्ष की अपेक्षा 5.38 प्रतिशत ज्यादा बेहतर रहा हैैै खास यह है कि यह रिजल्ट असेसमेन्ट स्कीम के आधार पर बनाया गया है इसके तहत पर कोई फेल नहीं किया गया है बल्कि उसे अपने रिजल्ट में सुधार करने के लिये ESSENTIAL REPEAT के तहत बच्चा चाहे वैकल्पिक परीक्षा दे सकेगा। कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। अब रिजल्ट उन विषयों की परीक्षा के आधार पर तय किया जो उन्होंने दी थी। छात्रों का रिजल्ट में उनके इंटरनल असेसमेन्ट, व्यावहारिक प्रोजेक्ट मूल्यांकन को आधार बनाकर उस छात्र/छात्रा को अपना प्रदर्शन सुधारने का एक मौका दिया जायेगा। छात्र अपने रिजल्ट से सन्तुष्ट नहीं है तो वैकल्पिक परीक्षा की व्यवस्था की जायेगी। इसमें छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट, व्यावहारिक – प्रोजेक्ट मूल्यांकन के आधार पर तय किया गया। पर छात्रों के पास अपना प्रदर्शन सुधारने का एक मौका है। यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो उसे वैकल्पिक परीक्षाओं का विकल्प दिया जाएगा। कोरोना की स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने इस बार किसी बच्चे को फेल नहीं किया है। हलांकि फेल शब्द की बजाए बोर्ड ने आवश्यक रिपीट ( Essential Repeat) का प्रयोग किया है। हालांकि बोर्ड ने फिलहाल इन परीक्षाएं की तारीख तय नहीं की है। इसे लेकर बोर्ड द्वारा बाद में सूचना दी जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि स्थिति सामान्य होने के बाद CBSE 12वीं के छात्रों के लिए उन विषयों में एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.