Farmers Protest का रेलवे पर असर, कई ट्रेनें रद्द; कई के रूट में हुआ बदलाव

सत्‍यम् लाइव, 13 दिसम्बर 2020,दिल्ली: रेलवे ने किसान आंदोलन (#Farmers Protest) और कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं और कईयों के रूट में बदलाव किया है. आप अपना बाहर घूमने का प्लान बनाने से पहले इन बदलावों को जानकर निकलें तो बेहतर रहेगा|

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) और कोहरे की दिक्कत को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों (Train) को रद्द और कईयों के रूट में बदलाव की घोषणा की है. ये बदलाव फिलहाल 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रहेंगे. रेलवे ने कहा कि लोग बाहर जाने से पहले इन बदलावों के बारे में ध्यान करके घर से निकलें तो परेशानी नहीं होगी|

गोरखपुर से आनंद विहार आने-जाने वाली ट्रेन रद्द
उत्तरी रेलवे (#Indian Railways) के CPRO पंकज कुमार के अनुसार गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02571 को प्रत्येक रविवार और बुधवार को रद्द करने की घोषणा की है. प्रवक्ता के मुताबिक ये ट्रेन (Train) 16 दिसंबर, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी को बंद रहेगी. इसी तरह आनंद विहार से गोरखपुर के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलने वाली 02572 नंबर ट्रेन भी फिलहाल रद्द करने की घोषणा की गई है. ये ट्रेन 17 दिसंबर, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी को रद्द रहेगी|

आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ट्रेनें (Train) आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली 05004 नंबर ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी. यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से लेकर कानपुर के बीच नहीं चलेगी. इसी तरह कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05003 नंबर ट्रेन भी आंशिक रूप से रद्द रहेगी. यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक अनवरगंज से प्रयाजराज रामबाग तक नहीं जाएगी|

Ads Middle of Post
Advertisements

ये भी पढ़े: रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद,फायरिंग,एक बुजुर्ग की मौत

इन ट्रेनों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर:
अमृतसर से दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन (#Train) नंबर 05212 को 13 दिसंबर से दोबारा से शुरू करने का प्लान था. लेकिन किसान आंदोलन को देखते हुए इस ट्रेन को फिर से रद्द कर दिया गया है. सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05531 और 05531 को भी फिलहाल रद्द रखने का फैसला किया गया है|

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया:
अमृतसर-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन (#Train) नंबर 02904 और 02903 को डाइवर्ट करके वाया अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते से चलाया जा रहा है. अमृतसर से जयानगर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04652 और 04651 का भी रूट डाइवर्ट किया गया है. इस ट्रेन को अब ब्यास-तरनतारन और अमृतसर के रास्ते से चलाया जा रहा है|

सीमा (संवाददाता)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.