सत्यम् लाइव, 24 दिसम्बर 2024, सुल्तानपुर : सुल्तानपुर के शिवपुरी स्टेशन पर आज रविवार को सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस की पैंटी कार में आग लग गई, आग लगने से सद्भावना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
आज दोपहर 04:10 बजे सुल्तानपुर के शिवपुरी रेलवे स्टेशन से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14013 की पैंट्री कार में अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, सद्भावना एक्सप्रेस में यात्रा कर रही यात्रियों ने आग लगने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी, सूचना मिलते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेलवे के कर्मचारियों ने पैंट्री कार में लगी आग पर काबू पाया.
आज रविवार को सद्भावना एक्सप्रेस सुल्तानपुर से दोपहर को 3:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, सुल्तानपुर के शिवपुरी स्टेशन पर पहुंचते ही पैंट्री कर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल मच गया, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर से जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
राजकीय रेलवे पुलिस सुल्तानपुर के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि आज यह ट्रेन 3:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और शिवपुरी स्टेशन पर पैंट्री कार के ब्रेक शो में आग लग गई, आपकी सूचना पाते ही ट्रेन चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका और ट्रेन में लगे अग्निशमन यंत्र से जल्द ही आज पर काबू पा लिया गया.
इस पूरी घटना किसी भी यात्री को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है और स्थिति नियंत्रण करने के बाद 1:15 घंटे बाद करीब 5:00 बजे ट्रेन को करीब 5:00 बजे ट्रेन को शिवपुरी स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है
संवाददाता: शरद शर्मा
Leave a Reply