सत्यम् लाइव, 14 अप्रैल 2020, नई दिल्ली।। भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह अब स्वस्थ है और एम्स से डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रात्रि 8.35 मिनट पर मनमोहन सिंह जी को सीने में दर्द और श्वॉस लेने की तकलीफ केे कारण दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ डॉक्टर के नेतृत्व में उनका इलाज अब तक चल रहा था। सोमवार काेे कि उनकी स्थिर हालत और स्वास्थ्य में सुधार होता देख, उनकी कोरोना जांच भी कराई गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई था। वहीं, मनमोहन सिंह का आइसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था और आज उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाइपास सर्जरी हुई थी। मनमोहन सिहं जी इस समय राजस्थान के राज्यसभा मेम्बर हैं जबकि 2004 से 2014 तक दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Leave a Reply