गौशाला प्रबन्धक को जान से मारने की धमकी

100904476 3435421446490640 6665550997261123584 N Scaled

सत्यम् लाइव, 31 मई 2020, कानपुर।। कानपुर देहात के अन्तगर्त शिवली थाना के अन्दर बिरतियाना शिवली में स्थिति श्री राघव गोवर्धन गौशाला समिति के प्रबन्धक/मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष (M.S.J.S.S.) राघव शुक्ला पुत्र श्री धर्म नारायण शुक्ला को, 19 मई 2020 से लगातार एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से जान से मारने की व बम से उड़ाने की धमकी आ रही है। निरन्तर आती हुई इस धमकी को पहले तो गौशाला प्रबन्धक ने अनदेखा कर दिया परन्तु जब निरन्तर ये स्थिति बढती ही गयी तो इस सन्दर्भ में शिवली थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। मोबाईल नम्बर 7817915979 से लगातार आती हुई इस धमकी में, वो व्यक्ति गाली गलौज करता है तथा साथ ही, अस्लील तस्वीरें भेजता है और साथ ही प्रधानमंत्री जी की फोटो भी भेज रहा है। पिछले 8 वर्षों से राघव शुक्ला गौ वंश संरक्षण एवं सामाज सेवा के कार्य प्रदेश स्तर पर कार्यरत हैं इसी कारण से, सभी गौ भक्तों एवं सामाज सेवकों के लिये ये घटना एक चिन्ता का विषय बनी हुई है। इन सब मैसेज के साथ पुलिस रिकार्ड में, कुछ रिकार्ड आवाज भी ले ली हैं। इस व्यक्ति की मंशा क्या है ? ये कुछ नहीं कहा जा सकता है चूंकि पूरी गौशाला ही खुली हुई है साथ ही सभी गौ वंश ऐसे ही, विचरण करते रहते हैं अतः प्रशासन से अनुरोध किया है कि गौशाला पर भी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये। प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है। कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने कहा कि गौशाला प्रबंधक के द्वारा जो एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयी है उसकी तुरन्त जाॅच जारी की गयी है, धमकी देने वाले की तलाश व छानबीन अतिशीघ्र ही पूरी करके, उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Ads Middle of Post
Advertisements

उपसम्‍पादक सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.