सत्यम् न्यूज़ , 25 दिसम्बर 2023, गाजियाबाद : रविवार को गाजियाबाद के प्रताप विहार के जल निगम गेस्ट हॉउस में भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व विद्यायक समेत पार्टी के 12 नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे और इन सभी नेताओं का आरोप है कि जब 24 दिसम्बर को जब हम सब मुख्यमंत्री जी से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे तो जिलाधिकारी ने हम सबको अपमानित किया और चाय पिला कर वापस लोटा दिया |
पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, पूर्व विधायक रूप चौधरी, प्रशांत चौधरी, कृष्णवीर सिरोही, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वी सिंह, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अजय शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गोयल,पूर्व महानगर अध्यक्ष,विजय मोहन, वीरेश्वर त्यागी, राजेनंद्र त्यागी,अनिल स्वामी, सरदार एस.पी सिंह रविवार को सुबह करीब 9:00 जल निगम के गेस्ट हाउस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे,
इन सभी नेताओं का आरोप है कि इन सब को गेस्ट रूम में बैठा दिया गया और यह सभी नेता मुख्यमंत्री जी से मिलने की प्रतीक्षा करते रहे. इन सभी नेताओं का आरोप है कि थोड़ी देर बाद अफसर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी निकल रहे हैं आप सभी लाइन से खड़ा होकर उन्हें नमस्कार कर लीजिये, अधिकारियों के इस समय को देखकर नेताओं ने इसे अपना अपमान माना और कहां की आपने हम सब का अपमान किया है और हम सबको मुख्यमंत्री जी से मिलने नहीं दिया.
इस पर अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने आपका अपमान नहीं किया , हमने आपको गेस्ट रूम में बिठाकर चाय पिलाई है इस पर नेताओं ने कहा कि हम यहां चाय पीने नहीं आए थे, बाद में सभी नेताओं ने एक पत्र लिखकर 50 रूपये एक चाय के हिसाब से 700 रूपये वापस किये.
जिलाधिकारी महोदय राकेश कुमार इस पर बताया गया कि महानगर इकाई द्वारा पुलिस को जिस प्रयोजन के लिए पास जारी करने की सूची भेजी थी, उसी हिसाब से पास जारी किए गए थे. और इन सभी नेताओं के पास मुख्यमंत्री जी के पास जाने का निकटता पास नहीं था और ना ही मिलने का अनुरोध किया गया. संवाददाता : राहुल वशिष्ठ