
सत्यम् लाइव, 12 दिसंबर 2023,गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत लोन माफिया और गैंग के लीडर लक्ष्य टावर एवं गैंग के अन्य सदस्य सुनील कुमार की 15 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया | लोन माफिया लक्ष्य तंवर एक संगठित गो चलता था जिसके द्वारा पिछले 11 वर्षो से अब तक कई बैंकों के शाखा प्रबंधक से साथ अच्छी साठ-गांठ करके आम जनता के साथ धोखाधड़ी करके जाली दस्तावेज तैयार कर कर कई बैंकों से लोन लिया करता था और इन्हीं अपराध के पैसों से गैंग के लीडर लक्ष्य टावर एवं गैंग के अन्य सदस्यों ने आर्थिक अपराध करके अपना करोड़ का साम्राज्य बना लिया था|
इसके खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है | थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक द्वारा लोन माफिया के गैंग के लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग का अन्य सदस्य सुनील कुमार द्वारा आर्थिक अपराध करके अर्जित की गई करोड़ की संपत्ति के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गैंग के लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग का अन्य सदस्य सुनील कुमार की करीब 15 करोड़ की बेनामी और नामी बेनामी संपत्ति उसके आवासीय मकान नंबर 187 और 187 ए तथा मकान नंबर 116 और 117 का भाग का कुल 606 वर्ग मीटर पुराना आर्य नगर गाजियाबाद को कुर्क किया गया |
डी.सी.पी ज्ञानंजय सिंह इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह ने आर्थिक अपराध कर कर और जाली दस्तावेज बनाकर करोड़ की नमी और बिना भी संपत्ति अर्जित की है जिस पर आज कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्ति को कोर्ट किया गया| इस मौक पर एसीपी निमिष पाटिल और सदर कोतवाली दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा|
रिपोर्टर :राहुल वशिष्ठ, गाजियाबाद
Leave a Reply