ग्लोबल इंवेस्टमेन्ट समितः 33.50 लाख करोड़ का उप्र में निवेश

5 Top

सत्यम् लाइव, 16 फरवरी 2023, उप्र।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी की अगुवाई में राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किये गए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का रविवार को समाप्त होते हुए लगभग 33.50 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव पारित करा गया है। इस भारी भरकम निवेश पर प्रसन्नता के साथ सीएम योगी के शब्द है कि 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के बारे में यूपी ने सोचा तक नहीं था।

एक नजर यूपी जीआईएस में टॉप 5 जिलों पर जिलानिवेश (लाख करोड़ रु.) सूची में
गौतमबुद्धनगर 7.85 लाख करोड़ रूपये, आगरा 2.18 लाख करोड़ रूपये, लखनऊ 1.96 लाख करोड़ रूपये, गोरखपुर 1.71 लाख करोड़ रूपये, वाराणसी 1.37 लाख करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव पारित हुआ है।

अच्छी सड़कें तथा एयर कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाने की योजना तथा व्यापारियों की मांग के अनुरूप पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के चलते समूचा गोरखपुर, खासकर गीडा पहले से निवेशकों की पसंद था यही वजह है कि गोरखपुर में होने जा रहे इस निवेश में परंपरागत उद्योगों के साथ कई नए सेक्टर भी शामिल हुए हैं। गोरखपुर में पहली बार हरित और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश किया जायेगा। जिसमें मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 22500 करोड़ रुपये का एमओयू ग्रीन अमोनिया प्लांट स्थापित करने के लिए प्रस्तावित किया गया है जबकि सोलर एनर्जी पार्क की स्थापना हेतु आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप ने 1772 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया है। आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप ने ही पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए 2935 करोड़ रुपये के निवेश का करार दिया। रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 200 करोड़ रुपये का निवेश ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए प्रस्तावित किया गया है।

Ads Middle of Post
Advertisements

एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 1800 करोड़ बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक की तरफ से 1400 करोड़, एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज की तरफ से 1200 करोड़ तथा कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (पेप्सिको की फ्रेंचाइजी) की तरफ से 1071 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हुआ है। गोरखपुर को होटल एंड हॉस्पिटैलिटी, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल, हैवी इंजीनियरिंग आदि सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.