
लॉकडाउन -1 से ही प्रारम्भ हो गया है अपनी मॅगगाई से निपटने की योजना अन्तोगत्वा फिर सीधी मार उसी गरीब के हाथ मेें आने वाली है जो तपती धूप में राह पर भटक कर मार खाता हुआ अपनी चप्पल तक खो चुका है। अभी उसके पास सर छुपाने के लिये जो घर बचा है उसी घर में एक रसोई है जिसमें से कुछ भोजन प्राप्त कर लेता था अब मार वहीं से प्रारम्भ होने जा रही है। रसोई गैस की कीमत बढ चुकी है जो आज से अपने प्रभावी दरें पर मिलेगी।
सत्यम् लाइव, 1 जून 2020 दिल्ली।। डगमगाती अर्थव्यवस्था की मार बाजार में साफ दिखाई दे रही है और ये तब की है जब अभी लाॅॅॅॅॅॅॅकडाउन पूरी तरह से खुला नहीं है सम्पूर्ण भारत में अनलाॅक 1.0 का शुभ आरम्भ हो चुका है, और इसके पहले ही दिन आम आदमी के झटका लगा दे दिया गया है ऑयल मार्केटिंग कंम्पनियो ने बिना सब्सिडी वाले एल.पी.जी. रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढोत्तरी कर दी है और तेल कम्पनियाॅॅ हर महिने की शुरूआत में एल.पी.जी. सिलिंडर के दामों की समीक्ष करती है। भारत के हर राज्य में कर (टैक्स) अलग-अलग होता है और इसी पर अधारीत एलपीजी के दाम मेें अंतर होता है। आई.ओ.सी.एल. की वेबसाइट पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 110 रूपये महंगा हो गया है। अब इसकी कीमत 1139.50 रूपये हो गई है जो पहले 1029.50 रूपये थी। कोलकाता में इसका दाम 1086 रूपये से बढ़कर 1139.50 रूपये हो गया है।मुंबई में यह 978 रूपये से बढ़कर 1087.50 रूपये हो गया। वहीं चेन्नई में यह पहले 1144.50 रूपये का था, जो आज से 1254 रूपये का हो गया है और वहीं दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर- सब्सिडी एल.पी.जी. सिलिंडर 11.50 रूपये महंगा हो गया है। इसके बाद की कीमत 593 रूपये हो गई है, जो पहले 581.50 रूपये थी। कोलकाता में इसका दाम 584.50 रूपये बढ़कर 590.50 रूपये हो गया है।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply