सत्यम् लाइव, 28 जनवरी 2023, महाराष्ट्र।। पहले ही दिन पठान फिल्म 57 करोड़ का बिजनेस करने वाली फिल्म को लेकर समाज में कई लोगों ने अपनी अपनी बातें कहीं हैं। ये फिल्म का प्रचार था या फिर विरोध। बदलते जमाने की रंगत में कहीं प्रचार का तरीका तो नहीं बदल गया है ये बात सोचने और समझने वाली है क्योंकि आज फिल्मी कलाकारों में सुनील शेट्टी ने कुछ दिन पहले ही समाज से अपील की थी कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को विरोध मत करो क्योंकि कुछ फिल्में अच्छी भी बनती हैं।
इस फिल्म को लेकर नसीरूद्दीन शाह ने डॉ. साधवी प्रज्ञा के लिये ट्वीट करते हुए लिखा कि जितनी बार पठान का नाम लिया है अगर उतनी बार श्री राम का नाम लिया होता तो मोक्ष की प्राप्ति हो जाती, इस ट्वीट में साधवी प्रज्ञा ने कितनी बार इस फिल्म का विरोध किया है वो ट्वीट को देखने से पता चलता है जिससे साफ होता है कि फिल्मों के माध्यम से समाज को आइना दिखाने का कार्य किया जा रहा है और इतिहास को फिल्मी या सोशल मीडिया या ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाने की पूरी तैयारी पूरी की जा रही है।
पठान फिल्म का विरोध पिछले 3 माह से चल रहा था या फिर ये कोई नये प्रचार का तरीका है कि जिसका विरोध किया जाये वो अपने आप सफल हो जाती है ये समाज की मानसिक स्तर को समझने के लिये पर्याप्त है जनवरी 2023 के एक ही दिन में 10 फिल्में रिलिज हुई जिसमें में से सबसे ज्यादा विरोध के साथ साथ प्रचार पठान फिल्म का ही हुआ और पहले ही दिन 57 करोड़ का व्यापार करने वाली में अपना नाम लिखा लिया।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply