सत्यम् लाइव, 27 मार्च 2023, उत्तरकाशी।। उत्तराकाशी में एक बार फिर से मौसम ने अचानक अपनी अपना खौफनाक रूख दिखाते हुए पर्यटन धनौल्टी में देर शाम भयंकर ओलावृष्टि से खुमानी, आडु और नाशपाति की फसलों को काफी मात्रा में नुकसान पहुॅचाया।
विकासखण्ड डुंडा के खट्टूखाल गॉव के समीप मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली ने 350 बकरियों की जान ले ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुॅचकर वहॉ के हाल का जायजा किया।
ग्रामीणवासियों का कहना है कि 1000 से 1200 बकरियॉ मैदानी क्षेत्रों के जंगलों से पहाड़ी क्षेत्रों में आ रही थीं। नौ बजे के लगभग अचानक बिजली गिरने से 350 बकरियॉ उसकी चपेट में आ गयी और वहीं पर उनकी मौत हो गयी।
सुनील शुक्ल