
सत्यम् लाइव, 27 फरवरी 24, दिल्ली। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली और उनके पद चिन्हों पर चलकर सामाजिक एकता एवं देश हित में कार्य करने होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह ने कहा कि आज ही के दिन गुजरात में गोधरा ट्रेन में राम भक्तों को 22 वर्ष पहले जलाया गया था।
आज भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक व कवि आचार्य निर्मल ने कहा कि अब समय आ गया है कि बलिदान दिवस पर संकल्प लें कि भारत की एकता अखंडता के लिए देश में समरसता का भाव पैदा हो। कार्यक्रम का संचालन पंडित राजेश कृष्ण शास्त्री ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित जनों में पं पवन गौतम, मंजू चौधरी, हरिओम वर्मा, दुर्गेश कुमार, सचिन शर्मा, विनोद ठाकुर, संजय बघेल आदि उपस्थित रहे।
नीरज दुबे (वरिष्ठ पत्रकार)
Leave a Reply