सत्यम् लाइव, 12 जुलाई 2021, दिल्ली।। हिमाचल के धर्मशाला में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ में तबदील हो गया। देखते ही देखते एक छोटे एक विकराल रूप रखकर नाला जैसा दृश्य नजर आने लगा। इस नाले में उफान के कारण बड़े बड़े वाहन ऐसे बह रहे थे। जैसे कि छोटे बच्चों के खिलौने पानी में गिर गये हैं। दोनों ओर कई होटल होने के कारण वाहन सहित होटल का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग डरे सहमे हुए हैं तथा जो भी पर्यटक वहॉ पर पहुॅचे हुये थे उनमें भी भय व्याप्त है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply