नई दिल्ली. इंडिपेंडेंस डे के मौके पर वाघा बॉर्डर पर टेरेरिस्ट अटैक हो सकता है। पाकिस्तान की टॉप इंटेलीजेंस एजेंसी ने इसकी वॉर्निग दी है। वार्निंग में गैंदा सिंह बॉर्डर का भी जिक्र किया गया है। पाक एजेंसियों ने चेतावनी देते हुए बताया है कि आतंकी बॉर्डर पर होने वाली परेड को निशाना बना सकते हैं। तालिबान ने भेजे सुसाइड बॉम्बर …
– पाकिस्तान की टॉप काउंटर टेरेरिज्म एजेंसी ने अलर्ट में कहा है कि दो सुसाइड बॉम्बर बॉर्डर पर होने वाली परेड को निशाना बना सकते हैं।
– तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (फजलुल्ला ग्रुप) 13,14 और 15 अगस्त के बीच वाघा बॉर्डर (लाहौर) और गैंदा सिंह बॉर्डर (कसूर) पर हमले की प्लानिंग कर रहा है।
– इस के लिए दो सुसाइड बॉम्बर को टारगेट हिट करने के लिए भेजा है।
2014 में हो चुका है हमला
– नबंवर 2014 में भी वाघा बॉर्डर के पास बड़ा आतंकी हमला हो चुका है।
– इसमें छोटे बच्चों समेत 60 लोग मारे गए थे जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए थे।
– यह हमला बॉर्डर पर परेड के दौरान झंडा उतारने की सेरेमनी के दौरान हुआ था।
पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा
– अलर्ट के बाद पंजाब (पाकिस्तान) की सरकार ने सभी आउटडोर एक्टिविटी को कैंसिल कर दिया है।
– पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डायरेक्टर जनरल और होम डिपार्टमेंट को भेजे अलर्ट में लोगों की सुरक्षा के लिए सिक्युरिटी बढ़ाने को कहा गया है।
– पंजाब के होम डिपार्टमेंट ने भी अपनी तरफ से एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें 16 सुसाइड बॉम्बर की मौजूदगी की बात कही गई है। जो इंडिपेंडेस डे के मौके पर भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं।
– लाहौर पुलिस के स्पोक्सपर्सन नायब हैदर के मुताबिक आतंकियों की धरपकड़ के लिए बॉर्डर एरिया में अभियान चलाया है। इसमें पुलिस ने 50 सस्पेक्ट्स को कस्टडी में लिया है।
– बॉर्डर एरिया में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है और एक्सट्रा पुलिस फोर्स भेजा गया है। बता दें कि पाकिस्तान का इंडिपेंडेस डे 14 अगस्त को है।
Leave a Reply