सत्यम् लाइव, 30 मार्च 2023, हरियाणा।। हरियाणा के भिवानी में क्षेत्र में एक महिला सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ हिसार-भिवानी विजिलेंस विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। इस महिला सब इंस्पेक्टर का नाम मुन्नी देवी है जिसने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। प्रमुखता इस बात बताई गयी कि कि गणतंत्र दिवस पर इस महिला को बेहतर एवं ईमानदार के लिये सम्मानित किया गया था।
इस पूरी घटना का वीडियो NCIB द्वारा सोशल मीडिया पर सामने आया है वो वीडियो में महिला एसआई को अपनी पैंट की जेब से रिश्वत के पैसे निकालते देखाई दे रही है। हेडक्वार्टर्स के ट्विटर से भी इस वीडियो को ट्वीट किया गया है। उसमें लिखा है “कल हिसार एवं भवानी विजिलेस विभाग की संयुक्त टीम ने बवानीखेड़ा की महिला सब इंस्पेक्टर मुन्नी देवी को भिवानी लघु सचिवालय में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ़्तार। विदित हो कि, ये वही महिला एसआई हैं जिसे गणतंत्र दिवस पर उनके बेहतर काम और ईमानदारी के लिए सम्मानित किया गया था।”
पकड़े जाने के बाद महिला इंस्पेक्टर मुन्नी देवी काफी घबराई हुई साफ नजर आ रही हैं। विजिलेंस टीम के अनुसार बवानीखेड़ा पुलिस थाने में रिकवरी का मामला दर्ज कराया गया था। इसमें जांच अधिकारी मुन्नी देवी की ओर से रिश्वत की मांग की गई थी। यह शिकायत विजिलेंस टीम के पास पहुॅची। जिसके तहत् पर कार्यवाही की गयी थी।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply