
सत्यम् लाइव, 26 अगस्त 2021, दिल्ली।। इग्नू ऐसे कई प्रकार के कोर्स करवाता है जिसके वजह से आप आसानी से शिक्षक की डिग्री प्राप्त कर सकते है। आज के दौर में शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए अभियार्थियों के पास शिक्षक संबधित डिग्री होनी चाहिए तभी आप अध्यापक के तौर स्कूलों में आप अपनी सेवा कर दें सकते है। समय के साथ ऐसे कई शिक्षण संस्थान है जो शिक्षक की डिग्री प्रदान करते है। जिसमें सरकारी के साथ निजी शिक्षक संस्थान भी है। निजी शिक्षण संस्थानो से डिग्री प्राप्त करना काफी मंहगा पड़ता है। वही सरकारी शिक्षण संस्थान इन्हीं कोर्सो को काफी किफायती फीस में, कोर्स को करवाता है, बशर्ते कि आप उस कोर्स के लिए शैक्षिण पात्रता रखते हो। आइए जानते है उन सरकारी शैक्षिण संस्थानों को जिसमें आप दाखिला लेकर आप भी एक शिक्षक की डिग्री प्राप्त कर सकते है।
जामिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में कई प्रकार के कोर्स करवाता है। इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए दूर-दूर से विद्यार्थी अपना नामंकन भरते है। खास बात यह है की इस कॉलेस में सभी कोर्सो के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। जामिया से आप शिक्षक के लिए कई कोर्स है जिसमें आप दाखिला ले सकते है। जामिया दोनो ही प्रारूप से कोर्स अध्ययन करवाता है। रेगलर प्रारूप और ऑपेन प्रारूप से जिसमे आप अपनी सहुलियत के हिसाब से दाखिला ले सकते है।
वही एक और कॉलेज है जिसमें आप आसानी से दाखिला ले सकते है। इग्नू (Indira Gandhi National Open University) यह कॉलेज पूर्ण रूप से ऑपेन मोड से अध्ययन करवाता है। इस कॉलेज में लगभग हर तरह के कोर्स है। बैचलर डिग्री कोर्स, मास्टर डिग्री कोर्स, डिपलोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स आदि। अगर हम शिक्षक के कोर्स की बात करे तो इसमे बैचलर डिग्री से लेकर डिप्लोमा तक कोर्स मौजूद है। आइए एक नजर इन कोर्सा पर डालते है।
Post Graduate Diploma in Pre-Primary Education (PGDPPED) इस डिग्री को करने के लिए अभियार्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के लिए आप जून और जनवरी दोनों समय में दाखिला ले सकते है। कोर्स एक साल के लिए है जिसको आप अधिकतम 3 साल में पूरा कर सकते है।
DECE (NTT) Diploma in Early Child Care and Education यह कोर्स नर्सरी टीचर ट्रेंनिग का बदला हुआ नाम है जो एक साल के लिए है इसे करने के लिए अभियार्थी को 12वीं पास होना आवश्यक है।
D.ELED यह कोर्स 2 साल के लिए है लेकिन इसे वही विद्यार्थी कर सकते है। जिनके 12वीं में 50 प्रतिशत अंक हो और साथ में दो साल का किसी प्राईमरी स्कूल जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त (1से 8वीं तक के स्कूल) हो उसमें बतौर अध्यापक के रूप में पढाया हो। वही इस कोर्स का कर सकते है।
B.ED इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है लेकिन इसे कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को NTT और PTT साल का रेगुलर मोड से डिप्लोमा किया हो। जिसे फेस टू फेस कहा जाता है। साथ में दो साल का किसी प्राईमरी स्कूल जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त (1से 8वी तक के स्कूल) हो उसमें बतोर अध्यापक के रूप में पढाया हो। वही इस कोर्स का कर सकते है।
मंसूर आलम
Leave a Reply