ह्यूमन केयर वेलफेयर एसोसिएशन संस्था ने किया कंबल वितरण

सत्‍यम् लाइव, दिल्‍ली: जरूरतमंदों, असहाय एवं बुजुर्गों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। यह कम्बल वितरण ह्यूमन केयर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा शनिवार दिनांक 4 जनवरी 2020 को दिल्ली के कई इलाकों पीतमपुरा,वेस्ट एनक्लेव, पांडव नगर, कीर्ति नगर, मुकरबा चौक मैं मुहैया कराए गए.

इस मौके पर संस्था के सचिव श्री जयानंद जी ने कहा कि ह्यूमन केयर वेलफेयर एसोसिएशन समाज भविष्य में जरूरतमंदों की मदद करेगी.
सदस्यों ने आह्वान किया कि वे आगे भी इस तरह के समाजसेवी कार्य करते रहेंगे। बता दें कि जाड़े के दिनों में फुटपाथ पर रहने वालों के लिए रात काटना दूभर हो रहा है। सरकार की ओर से जो व्यवस्था की गई है वो नाकाफी है। ऐसे में स्वयंसेवी संस्था की पहल ने गरीबों को बड़ी राहत दी है।

Ads Middle of Post
Advertisements

जिस प्रकार से वर्तमान समय में शहर भीषण ठंड से गुजर रहा है यह पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। इस भीषण ठंड को देखते हुए ह्यूमन केयर वेलफेयर एसोसिएशन संस्था ने एवं कार्यकतार्ओं(श्री वरुण जी, श्री विनीत जी, श्री गुलशन जी,श्री मनीष चौहान, श्री विपिन जी) के साथ प्रत्येक बुजुर्ग माताओं बहनों एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल बाटा।

दोस्तों धीरे धीरे ही सही, हम आगे बढ़ रहे हैं। हम सभी बेहतर तरीके से जीवन शैली देने के लिए हर रोज काम कर रहे हैं तो हम एक दिन जरूर कामयाब होंगे।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.