
दिनाक 29 अप्रैल 2018 को इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स (IFSMN ) के 34वें स्थापना दिवस को नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टिट्यूशन हाल में समारोह
मनाया गया और इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने शिरकत कर कार्यक्रम गरिमा बढ़ाई और उत्कृष्ठ पत्रकारिता में अपने योगदान के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया |
***
देश की राजधानी नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टिट्यूशन हाल में रविवार को आयोजित पत्रकारों की राष्ट्रव्यापी संस्था इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एवं मीडियम न्यूज़पेपर्स (IFSMN ) का दिल्ली में आयोजित 34 स्थापना दिवस समारोह, चिंतन मनन और मंथन का दिन साबित हुआ।
देश के कई ख्यातनाम पत्रकारों ने सरकारों द्वारा छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों व उनमें कार्यरत पत्रकारों की, की जा रही उपेक्षा एवं उनके साथ हो हो रहे अन्याय पर प्रकाश डालते हुए संगठित होकर संघर्ष करने का आव्हान किया।
समारोह में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों की मौजूदगी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर रही थी।
समारोह की अध्यक्षता मीडिया के वरिष्ठ विशेषज्ञ रामजी लाल जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ कमल तावड़ी उपस्थित थे।
पत्रकारिता पर विचार एवं आशीर्वचन के लिए विशेष रूप से पधारे धर्माचार्य जैन संत आचार्य लोकेश मुनि, वैदिक तांत्रिक एवं धर्मगुरु आचार्य डॉक्टर शैलेश तिवारी, मुस्लिम संप्रदाय के प्रखर वक्ता, इमाम डॉक्टर उमर अहमद इलियासी अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
IFSMN के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए पी दास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर कुमार मोदी, जनरल सेक्रेटरी लक्ष्मण पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम इक़बाल, और मेंबर कमेटी के चेयरमैन एवं IFSMN के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि रविंद्र गुप्ता, और दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट सुरेंद्र जिंदल, दिल्ली के प्रभारी रजनीकांत तिवारी, दिल्ली के सयुक्त महा सचिव योगेश कश्यप, पवन कश्यप, इम्तियाज़ अहमद, अशोक कौशिक, पूजा कौशिक और भारत के कई स्टेट से भी कई पदाधिकारी समारोह में शामिल रहे और समारोह की रौनक रहे ।
मुख्य अतिथि, भारत सरकार में पूर्व सचिव कमल तावड़ी ने संगठन द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने तथा मिलकर काम करने हैं का आव्हान किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मीडिया विशेषज्ञ रामजी लाल जांगिड़ ने छोटे एवं मझोले अखबारों की स्थिति पर कहा कि आज बड़े बड़े व्यापारिक घरानों के समाचार पत्र आबाद है जो वास्तव में सही एवं सच्ची खबरें आम जन तक पहुंचाते हैं उनकी उपेक्षा हो रही है और उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है इसके लिए हमें मिलकर अपनी आवाज सरकारों तक पहुंचानी होगी।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर कुमार मोदी ने कहा कि आज स्माल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं यह उनके लिए यह संक्रमण काल है, प्रिंटिंग एवं मैनेजमेंट का खर्च तक निकल नहीं पा रहा है, लेकिन फिर भी वे अपना पत्रकारिता धर्म निभाते हुए समाचार पत्रों का प्रकाशन कर रहे हैं जो उनके जर्नलिज़्म केजज्बे को दर्शाता है।
प्रस्तावना वक्तव्य देते हुए मेंबर कमेटी के चेयरमैन रविंद्र गुप्ता ने कहा कि इतना संघर्ष करने के बावजूद हमें ना तो रिजल्ट मिल रहा है न सहयोग, सरकार द्वारा छोटे और मझोले समाचार पत्रों का गला घोटने का काम किया जा रहा है किसका हमें जमकर विरोध करना होगा। व्यापारिक घरानों द्वारा चलाए जा रहे हैं अखबार को करोड़ों के विज्ञापन दिए जा रहे हैं जबकि छोटे अखबारों की घोर उपेक्षा की जा रही है, हमें अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ खड़ा होना होगा।
जैन संत आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि आज वातावरण एवं समाज में व्याप्त विभिन्न प्रदूषणों के मुकाबले वैचारिक प्रदूषण सर्वाधिक खतरनाक है, तथा यह मनुष्य के जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है इसे रोकने के लिए कलम को कुदाल बनाने की आवश्यकता है, हमें एकता दिखानी होगी तथा आपस में मिल बैठकर समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा।
वैदिक तांत्रिक आचार्य के शैलेश तिवारी ने कहा कि आज सोशल मीडिया की वजह से भी कई विसंगतियां पैदा हो रही हैं प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर विश्वास बरकरार रहे इसके लिए मीडिया कर्मियों को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना होगा। पत्रकार अपनी कलम से सच लिखने की ताकत पैदा करें तथा समय-समय पर सरकार को उनकी गलतियों का एहसास भी कराएं।
मुस्लिम संप्रदाय के इमाम एवं प्रखर वक्ता उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हम सब एक हैं तथा एकता ही ऐस मूल मंत्र है जो कई समस्याओं से निजात दिलाता है, हमें एकजुट होकर काम करना होगा ताकि छोटे और मझोले अखबारों का भविष्य सुनिश्चित हो सके।
समारोह को गोपाल मिश्रा, डॉक्टर जसवंत सिंह यादव, कर्नल दर्शन जी सहित कई वक्ताओं ने संबोधन देकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
समारोह के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए पी दास द्वारा संपादित स्मारिका का भी अतिथियों ने विमोचन कर अवलोकन किया तथा इस सुंदर स्मारिका के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों से आकर शिरकत कर रहे विभिन्न पत्रकारों एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु, भंवर लाल, दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट सुरेंद्र जिंदल, दिल्ली के प्रभारी रजनीकांत तिवारी, दिल्ली के सयुक्त महा सचिव योगेश कश्यप, पवन कश्यप, इम्तियाज़ अहमद, अशोक कौशिक, पूजा कौशिक सहित कई लोगों का संगठन के अध्यक्ष ए पी दास वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर कुमार मोदी महासचिव लक्ष्मण पटेल दिल्ली के रविंद्र गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर शाल ओढा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया
Leave a Reply