IFSMN ने मनाया अपना 34वा स्थापना दिवस.

7838300a 0634 4fed 82b8 Bd7d5c664821

3ccb0c52 1291 4e68 9d83 70a3e99897db

दिनाक 29 अप्रैल 2018 को इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स (IFSMN ) के 34वें स्थापना दिवस को नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टिट्यूशन हाल में समारोह
मनाया गया और इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने शिरकत कर कार्यक्रम गरिमा बढ़ाई और उत्कृष्ठ पत्रकारिता में अपने योगदान के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया |

***

3e24d3f5 F2b2 4ea0 Bfef Ab66e183b97a0f77a341 3c64 4ba2 Bb0d B6874e6e9ddc Deec3fd1 1b94 440b 8640 A84dc5ac97cf

देश की राजधानी नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टिट्यूशन हाल में रविवार को आयोजित पत्रकारों की राष्ट्रव्यापी संस्था इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एवं मीडियम न्यूज़पेपर्स (IFSMN ) का दिल्ली में आयोजित 34 स्थापना दिवस समारोह, चिंतन मनन और मंथन का दिन साबित हुआ।
देश के कई ख्यातनाम पत्रकारों ने सरकारों द्वारा छोटे एवं मझोले समाचार पत्रों व उनमें कार्यरत पत्रकारों की, की जा रही उपेक्षा एवं उनके साथ हो हो रहे अन्याय पर प्रकाश डालते हुए संगठित होकर संघर्ष करने का आव्हान किया।

F724f6f7 94e7 4cb5 9245 Db2a7fc64746 Efb3428c 7ba2 4a51 B6b9 86d1dde8f966

समारोह में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों की मौजूदगी कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर रही थी।
समारोह की अध्यक्षता मीडिया के वरिष्ठ विशेषज्ञ रामजी लाल जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ कमल तावड़ी उपस्थित थे।

पत्रकारिता पर विचार एवं आशीर्वचन के लिए विशेष रूप से पधारे धर्माचार्य जैन संत आचार्य लोकेश मुनि, वैदिक तांत्रिक एवं धर्मगुरु आचार्य डॉक्टर शैलेश तिवारी, मुस्लिम संप्रदाय के प्रखर वक्ता, इमाम डॉक्टर उमर अहमद इलियासी अति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

De9cf50d 2ce9 4f8b 8c90 997b3e4253b1 1

IFSMN के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए पी दास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर कुमार मोदी, जनरल सेक्रेटरी लक्ष्मण पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम इक़बाल, और मेंबर कमेटी के चेयरमैन एवं IFSMN के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि रविंद्र गुप्ता, और दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट सुरेंद्र जिंदल, दिल्ली के प्रभारी रजनीकांत तिवारी, दिल्ली के सयुक्त महा सचिव योगेश कश्यप, पवन कश्यप, इम्तियाज़ अहमद, अशोक कौशिक, पूजा कौशिक और भारत के कई स्टेट से भी कई पदाधिकारी समारोह में शामिल रहे और समारोह की रौनक रहे ।

Ee341f9e 6e03 4e0f Bc7c 5a93d6c46fc7 Cbeeffca 5b58 4977 Be94 717c16bbae55

मुख्य अतिथि, भारत सरकार में पूर्व सचिव कमल तावड़ी ने संगठन द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने तथा मिलकर काम करने हैं का आव्हान किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मीडिया विशेषज्ञ रामजी लाल जांगिड़ ने छोटे एवं मझोले अखबारों की स्थिति पर कहा कि आज बड़े बड़े व्यापारिक घरानों के समाचार पत्र आबाद है जो वास्तव में सही एवं सच्ची खबरें आम जन तक पहुंचाते हैं उनकी उपेक्षा हो रही है और उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है इसके लिए हमें मिलकर अपनी आवाज सरकारों तक पहुंचानी होगी।

A3d76c09 625a 44a2 B409 5a854a132c9b 593ac884 968f 449f A4c5 39e6d1c11224

संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर कुमार मोदी ने कहा कि आज स्माल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं यह उनके लिए यह संक्रमण काल है, प्रिंटिंग एवं मैनेजमेंट का खर्च तक निकल नहीं पा रहा है, लेकिन फिर भी वे अपना पत्रकारिता धर्म निभाते हुए समाचार पत्रों का प्रकाशन कर रहे हैं जो उनके जर्नलिज़्म केजज्बे को दर्शाता है।

Ads Middle of Post
Advertisements

315db4ab 549d 48ae Aa43 072e411a62be

प्रस्तावना वक्तव्य देते हुए मेंबर कमेटी के चेयरमैन रविंद्र गुप्ता ने कहा कि इतना संघर्ष करने के बावजूद हमें ना तो रिजल्ट मिल रहा है न सहयोग, सरकार द्वारा छोटे और मझोले समाचार पत्रों का गला घोटने का काम किया जा रहा है किसका हमें जमकर विरोध करना होगा। व्यापारिक घरानों द्वारा चलाए जा रहे हैं अखबार को करोड़ों के विज्ञापन दिए जा रहे हैं जबकि छोटे अखबारों की घोर उपेक्षा की जा रही है, हमें अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ खड़ा होना होगा।

92535067 9be0 4b95 981b F06dca938350

जैन संत आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि आज वातावरण एवं समाज में व्याप्त विभिन्न प्रदूषणों के मुकाबले वैचारिक प्रदूषण सर्वाधिक खतरनाक है, तथा यह मनुष्य के जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है इसे रोकने के लिए कलम को कुदाल बनाने की आवश्यकता है, हमें एकता दिखानी होगी तथा आपस में मिल बैठकर समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा।

0575189d 4603 49f3 8aa6 77a4a58345487e4419ce 40c4 4566 B32a 9accae971109

वैदिक तांत्रिक आचार्य के शैलेश तिवारी ने कहा कि आज सोशल मीडिया की वजह से भी कई विसंगतियां पैदा हो रही हैं प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ पर विश्वास बरकरार रहे इसके लिए मीडिया कर्मियों को अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना होगा। पत्रकार अपनी कलम से सच लिखने की ताकत पैदा करें तथा समय-समय पर सरकार को उनकी गलतियों का एहसास भी कराएं।

5378f27a 026a 4232 8f56 69c1a842fedb

मुस्लिम संप्रदाय के इमाम एवं प्रखर वक्ता उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हम सब एक हैं तथा एकता ही ऐस मूल मंत्र है जो कई समस्याओं से निजात दिलाता है, हमें एकजुट होकर काम करना होगा ताकि छोटे और मझोले अखबारों का भविष्य सुनिश्चित हो सके।

समारोह को गोपाल मिश्रा, डॉक्टर जसवंत सिंह यादव, कर्नल दर्शन जी सहित कई वक्ताओं ने संबोधन देकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।

समारोह के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए पी दास द्वारा संपादित स्मारिका का भी अतिथियों ने विमोचन कर अवलोकन किया तथा इस सुंदर स्मारिका के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

224cef62 43b1 4bd0 A84d A3967901454b 5d352488 766a 46f8 82d0 26e6e7d22152

समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों से आकर शिरकत कर रहे विभिन्न पत्रकारों एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु, भंवर लाल, दिल्ली स्टेट प्रेजिडेंट सुरेंद्र जिंदल, दिल्ली के प्रभारी रजनीकांत तिवारी, दिल्ली के सयुक्त महा सचिव योगेश कश्यप, पवन कश्यप, इम्तियाज़ अहमद, अशोक कौशिक, पूजा कौशिक सहित कई लोगों का संगठन के अध्यक्ष ए पी दास वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर कुमार मोदी महासचिव लक्ष्मण पटेल दिल्ली के रविंद्र गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर शाल ओढा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया

4b792f76 Bdd0 4618 Bc0b 446943bbade3 5b1631b8 5ccd 45f2 825f 9ab6dd870f0b E9caadc0 Cecb 4bc6 Aa30 31a6b200087c

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.