सत्यम् लाइव, 17, अगस्त, 2020, दिल्ली,।। IGNOU Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 31 अगस्त 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते थे। ऑनलाइन ignou.ac.in से आवेदन कर सकते हैं आपको बता दें कि इग्नू बैचलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन और अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें– ignouadmission.samarth.edu.in तथा छात्र सेवा केंद्र : ई-मेल : ssc@ignou.ac.in, टेलीफोन नं. – 011-29572513, 29572514छात्र पंजीकरण विभाग: ई-मेल : csrc@ignou.ac.in, टेलीफोन नं. – 011-29571301, 29571528
मंसूर आलम
Leave a Reply