सत्यम् लाइव, 16 दिसम्बर 2022, गाज़ियाबाद।। जनपद गाज़ियाबाद में डग्गेमार बसों का आतंक इतना है कि आए दिन इन डग्गेमार बसों के कारण कोई न कोई घटना होती ही रहती है, क्योकि ये डग्गेमार बसे बिना किसी नियम कायदे के चलती और चलवाई जाती है, ओवर लोडिंग और हाई स्पीड ओवर टेकिंग ये तो आम बात है,
सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी ने हाल ही में आदेश भी पारित किया था कि डग्गेमार बसों और ओवर लोडिंग वाहनों पर लगाम लगाई जाये, पर सब बेअसर लगता है, और अब तो गाजियाबाद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद भी जनपद में डग्गामार बसें और ओवर लोडिंग कमर्सिअल वाहन बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से चल रहे है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसों और कमर्सिअल वाहनों को चलवाने में कुछ प्रशासनिक लोग भी शामिल है,
कल रात लगभग 8:30 pm पर एक तेज रफ्तार डग्गामार बस UP15F T 7694 जो गाजियाबाद से मेरठ की तरफ जा रही थी, घूकना मोड़ चौराहे पर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार का मुंह बस के टायर के नीचे आ गया, जिससे तुरंत पुलिस द्वारा एम.एम.जी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया, कुछ लोगो कि लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ गया, अब इसमें कौन जिम्मेदार होगा, बस चलने वाला ड्राइवर या बस चलवाने वाले प्रशासनिक अधिकारी…..
खेर ये तो इतना बड़ा स्कैम है जिसका कोई आदि और अंत नहीं है, ये तो सूबे के मुख्यमंत्री जी के लिए जाँच का बहुत बड़ा विषय है,
संवाददाता – राहुल वशिष्ट
Leave a Reply