सत्यम् लाइव, 12 सितम्बर 2023, नई दिल्ली। आज AICC कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड नई़ं दिल्ली में डा. उदित राज (राष्ट्रीय चेयरमैन, असंगठित कामगार कम॔चारी कांग्रेस-केकेसी) ने सी. पी. सोनी को नेशनल को-ऑर्डिनेटर (केकेसी) नियुक्त किया।
इस अवसर पर प्रबल प्रताप शाही, जावेद ,फरीद खान, आशुतोष बिसेन , राहुल निहोरे , असद , संजय वमा॔ , मंसूरी आदि मौजूद रहे तथा साथ ही अपनी शुभक़ामनाएं दी…।
रिपोर्टर – योगेश कश्यप
Leave a Reply