![Bus Bus](https://i0.wp.com/satyamlive.com/wp-content/uploads/2021/08/Bus.jpg?resize=678%2C337&ssl=1)
सत्यम् लाइव, 5 अगस्त, 2021, उत्तर प्रदेश।। गाजियाबाद परिवहन निगम के संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक बस को सीज तक किया। साथ ही एक बस का चालान काटा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार गाज़ियाबाद जिले की संभागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती ज्योति मिश्रा एवं कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नरेश गंगवार एवं स्टेशन इंचार्ज श्री कपिल वर्मा यातायात सहायक निरीक्षक श्री श्याम सिंह, विपिन कुमार, अरविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, विकास, सुदेश, विक्रांत एवं चालक पीसी गुप्ता की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद जिले में डग्गामार बसों को पकड़ने का चेकिंग अभियान चलाया।
जिसमें एक गाड़ी संख्या HR 55AF 7116 को सीज करके साहिबाबाद डिपो भेज दिया गया और वही दूसरी एक बस संख्या UP 38 T2786 का चालान किया गया। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनाधिकृत डग्गामार बसों का पकड़ने का अभियान इसी तरह चलता रहेगा और जो भी बसे बिना परमिट के चल रही हैं उन पर कठोर एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : राहुल वशिष्ठ
Leave a Reply