
सत्यम् लाइव न्यूज़ 15दिसंबर 2023 : 14 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जहां साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही 2 विकेट गिर गये इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए जिन्होंने शुरुआत से ही अपनी शैली के अनुसार क्रिकेट खेलते हुए मात्र 56 गेंद का सामना करते हुए 100 रन बना दिए | सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की बदोलत भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट 201 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 202 रन का लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने इस निर्णायक मैच में 13.5 ओवर में 95 पर ही सिमट गई औरऔर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मिलकर भी सैकड़ा नहीं बन पाई और इस निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराकर विजय प्राप्त कर की |
इस जीत के साथ तीन मेचों की टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई| सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी-20 टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था वही अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की की सीरीज 1-1 से बराबर की जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पहला T-20 मैच तेज बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
रिपोर्टर :राहुल वशिष्ठ, गाजियाबाद
Leave a Reply