महर्षि कश्यप वंशज समाज मोदीनगर की बैठक में दिग्विजय देशवाल ‘कश्यप’ को कार्यवाहक नगर अध्यक्ष चुना गया।

IMG 20240721 180925

सत्यम् लाइव, 21 जुलाई 2024, गाजियाबाद: आज महर्षि कश्यप वंशज समाज मोदीनगर की एक आवश्यक बैठक रोडवेज बस स्टैंड मोदीनगर स्थित पारस रेस्टोरेंट में हुई जिसमें दिग्विजय देशवाल ‘कश्यप’ को कार्यवाहक नगर अध्यक्ष चुना गया।

बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र कश्यप ‘प्रधान’ जी ने की। बैठक में पंकज कश्यप माहेश्वरी महासचिव, लकी कश्यप व दीपक कश्यप सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर हंसराज कश्यप जी व सलाहकार नीतीश कश्यप एडवोकेट, मीडिया प्रभारी शशांक कश्यप, प्रचार मंत्री रिंकू कश्यप चुने गए।

1001323815

संरक्षक विजय कश्यप, देवशरण कश्यप, कन्हैयालाल कश्यप, राजेन्द्र कश्यप प्रधान जी चुने गए। बैठक में 25 जुलाई को पूर्व सांसद स्व फूलन देवी जी की पुण्य तिथि पर संगठन द्वारा उनके हत्यारों को सजा दिलाने हेतु माननीया राष्ट्रपति महोदया व प्रधानमंत्री के नाम मोदीनगर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय लिया ग़या।

Ads Middle of Post
Advertisements

बैठक में कश्यप वंशज समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, महेंद्र कश्यप, अनिल कश्यप, पंकज कश्यप, रतिपाल कश्यप, कांशीराम कश्यप गाजियाबाद विधानसभा प्रत्याशी गौरव कश्यप आदि मौजूद रहे।

सत्यम् लाइव संवाददाता

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.