सत्यम् लाइव, 30 जून 2023, दिल्ली।। दिल्ली की सच्चाई आज यही है कि कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि स्वयं ही शर्म से ऑखे छुक जाती है। ऐसा ही लगातार कहीं न कहीं से कोई न कोई वीडियो वायरल हो रहा है एक मैट्रो से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नवयुवक और नवयुवती को दो माताऐं फटकार लगाते हुए कह रही हैं कि बड़े बदमीज हो। शर्म नहीं आती है।
नवयुवक और नवयुवती पर आरोप है कि दोनों अश्लील हरकतें कर रहे हैं दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। एक मिनट 14 सेकंड के वीडियो कें अंत में एक शख्स हंगामे को शांत कराता है। ऐसी ही कई सारी वीडियो आती रहती हैं कई पर बिकिनी गर्ल की तो कभी गंदी हरकतें को और नवयुवक और नवयुवती के बीच रोमांस की।
आए दिन मेट्रों में या फिर अन्य स्थल पर सभ्यता की बात करने वालों की ऑखें स्वयं झुक जाती हैं। गले में डालने वाली चुन्नी वैग में बॉधने का प्रचलन बना हुआ है। युवती हो या युवक घर से पढ़ने या किसी विशेष कार्य के लिये निकलता है और भारतीय संस्कृति और सभ्यता को समाप्त करने के प्रयास के बाद कहता घूमता है कि 21वीं सदी में भी बड़ा अन्धविश्वास फैला हुआ है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply