सत्यम् लाइव, 30 जून 2023, उप्र।। कानपुर: गोविंद नगर थाने में तैनात दरोगा शुभम सिंह की पीड़िता से अश्लील चैट वायरल…। दरोगा जी पीड़िता से बोल रहे की एक बार कमरे में आ जाओ सभी समस्या दूर हो जाएगी…। फिलहाल सस्पेंड कर दिए गए हैं। पुलिस वालों पर FIR का प्रावधान नहीं है।
थाना क्षेत्र गोविन्दनगर के एक उ0नि0 की चैट सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसमें उनके द्वारा एक महिला से अभद्रता की जा रही है, प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उ0नि0 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में ADCP महोदया द्वारा दी गई बाइट।
https://twitter.com/kanpurnagarpol/status/1674401589048807424?s=20
सुनील शुक्ल
Leave a Reply