सत्यम् लाइव, 7 जुलाई 2020 उत्तर प्रदेश।। दिल्ली के बार्डर से, उत्तर प्रदेश में, प्रवेश करते ही गाजियाबाद लग जाता है। गाजियाबाद केे विजय नगर की दूरी बार्डर के पास में ही है। भारत की राजधानी और उत्तर प्रदेश में बढती जा रही अपराधिक मामलें में कल रात 20 जुलाई 2020 के रात लगभग 10 बजकर 20 मिनट और 30 सेकेण्ड पर, पत्रकार विक्रम जोशी को बेखौफ घूम रहे बदमाशों ने गोली मारी, यह गोली उनके सिर पर लगी है। यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हुए जो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जोशी सड़क पर खड़े थे, जब अचानक से बाइक पर सवार कुछ लोग आते हैं और उनसे मारपीट करने लग जाते हैं. इसके बाद, गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं। पत्रकार के भाई, अनिकेत जोशी ने बताया कि छेड़छाड़ मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करायी गयी थी परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।मामला ये था कि विक्रम जोशी की भांजी को कुछ बदमाश लगातार छेड़ते थे, इसी कारण से विजयनगर थाने में तहरीर दी थी। 16 जुलाई को विजयनगर थाने और इसके अगले ही दिन, एस.एस.पी. ऑफिस में शिकायत दर्ज की गयी थी। पत्रकार जोशी, पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की पैरवी कर रहे थे। परिवार का आरोप है कि तहरीर पर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिवार ने कहा कि अगर इसपर कार्रवाई की होती तो आज जोशी अस्पताल में जिंदगी से नहीं लड़ रहे होते। कलानिधि नैथानी, एसएसपी, गाजियाबाद से जब पूूछा गया तो उनका कथन है कि ”जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है, इसमें सटीक जांच करा हम शीघ्र ही उन कार्रवाई करेेंगे”
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.