सत्यम् लाइव, 20 जुलाई 2020 कानपुर।। उत्तर प्रदेश की उद्योगिक नगरी कानपुर के बर्रा पांच की एल.आइ.जी. कॉलोनी निवासी चमन सिंह यादव के बेटे संजीत का 22 जून 2020 को अपहरण हो गया फिर 29 तारीख 2020 को अपहरणकर्ता का फोन आने के बाद बीती, 13 जुलाई को परिवार वालों ने 30 लाख रुपये की फिरौती भी दे दी, लेकिन अब तक संजीत का पता नहीं लगा है। पुलिस को घटनास्थल और सर्विलांस के जरिए पीडि़त परिवार के ही करीबियों पर शक है। पुलिस क्षेत्र में रहने वाले कुछ बदमाशों की भी तलाश कर रही है। पैथोलॉजी कर्मचारी संजीत यादव के अपहरण मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तथा लैब टैक्नीशियन संजीत यादव अपहरण कांड में खनन माफिया का पक्ष लेने वाले बर्रा के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। बर्रा में अपहर्ताओं को पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती दिलवाने के बाद भी संजीत यादव को छुड़ाने में नाकाम बर्रा के चर्चित थाना प्रभारी रणजीत राय को एसएसपी ने स्वयं निलंबित कर किया है। सर्विलांस सेल के प्रभारी हरमीत सिंह को नया प्रभारी बनाया है। इस बात केस को लेकर कानपुर में जुलूस तक निकाले जा रहे हैं और जगह जगह न्याय की मॉग की जा रही है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.