
सत्यम् लाइव, 27 जनवरी, 2023 दिल्ली।। पहले ही दिन पठान फिल्म 57 करोड़ का बिजनेस करके बाक्स आफिस में रिकार्ड कायम किया जिस पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस काटजू ने पठान को लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पठान फिल्म को मिले रिस्पांस के बाद मेरा अनुमान है कि भारत में मूर्खों की संख्या 90 प्रतिशत से बढ़कर 95 प्रतिशत हो गई है।
पठान फिल्म का विरोध पिछले 3 माह से चल रहा था या फिर ये कोई नये प्रचार का तरीका है कि जिसका विरोध किया जाये वो अपने आप सफल हो जाती है ये समाज की मानसिक स्तर को समझने के लिये पर्याप्त है जनवरी 2023 के एक ही दिन में 10 फिल्में रिलिज हुई जिसमें में से सबसे ज्यादा विरोध के साथ साथ प्रचार पठान फिल्म का ही हुआ और पहले ही दिन 57 करोड़ का व्यापार करने वाली में अपना नाम लिखा लिया।
मंसूर आलम
Leave a Reply