दिल्‍ली बन्‍दी पर, केजरीवाल जी ने दिया आश्‍वासन

IMG 20200323 WA0008

सत्‍यम् लाइव, २६ मार्च २०२० दिल्‍ली। प्रधानमंंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा देश में नॉवल कोरोना वायरस को लेकर किये गये २१ दिन के ”लॉकडाउन” के दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने भी अपने घरों के अन्‍दर रहने का आग्रह किया। साथ ही उन्‍होंने अपने सम्‍बोधित भाषण में कहा कि जनता को घर के अन्‍दर तक सामान पहुॅचाने की पूरी व्‍यवस्‍था की जा रही है। जोर देते हुए अपने भाषण में कहा कि किसी को भी आवश्‍यक वस्‍तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।

IMG 20200323 WA0007

यह भाषण उन्‍होंने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद आज दोपहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कुछ आवश्‍यक सेवाएं को जैसे स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल करने वालों को तथा पत्रकारिता में लगे लोगों को – अपने कर्त्‍तव्‍य की पूर्ति करने में बाधा नहीं पहुॅचाई जायेगी साथ ही ये भी अनुुरोध किया कि अपना पहचान पत्र अपने साथ ही रखें।सब्‍जी और किराने का समाान बेचने वाले अन्‍य दुकानदारों से कहा है कि वे ई-पास पाने के लिये सरकार से सम्‍पर्क करें जो दिल्‍ली में बन्‍द के दौरान काम किया जा सके। साथ ही कुछ विशेष सूत्रों के अनुसार बन्‍द सामान ही बिकेगा खुला सामान बेचने पर प्रतिबन्‍ध भी लगा गया है क्‍योंकि उससे वायरस तेजी से फैल सकता है।

Ads Middle of Post
Advertisements
IMG 20200323 WA0004

अशोक नगर बाजार दिल्‍ली

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.