सत्यम् लाइव, २६ मार्च २०२० दिल्ली। प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नॉवल कोरोना वायरस को लेकर किये गये २१ दिन के ”लॉकडाउन” के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी अपने घरों के अन्दर रहने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधित भाषण में कहा कि जनता को घर के अन्दर तक सामान पहुॅचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। जोर देते हुए अपने भाषण में कहा कि किसी को भी आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
यह भाषण उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद आज दोपहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कुछ आवश्यक सेवाएं को जैसे स्वास्थ्य की देखभाल करने वालों को तथा पत्रकारिता में लगे लोगों को – अपने कर्त्तव्य की पूर्ति करने में बाधा नहीं पहुॅचाई जायेगी साथ ही ये भी अनुुरोध किया कि अपना पहचान पत्र अपने साथ ही रखें।सब्जी और किराने का समाान बेचने वाले अन्य दुकानदारों से कहा है कि वे ई-पास पाने के लिये सरकार से सम्पर्क करें जो दिल्ली में बन्द के दौरान काम किया जा सके। साथ ही कुछ विशेष सूत्रों के अनुसार बन्द सामान ही बिकेगा खुला सामान बेचने पर प्रतिबन्ध भी लगा गया है क्योंकि उससे वायरस तेजी से फैल सकता है।
अशोक नगर बाजार दिल्ली
Leave a Reply