सत्यम् लाइव, 12 दिसम्बर 2022, दिल्ली।। दिल्ली नगर निगम के चुनाव को आम आदमी पार्टी के जीत लेने के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों सभी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि ये चुनाव आसान था परन्तु मेरा मानना है कि नहीं ये चुनाव बहुत मुश्किल था क्योंकि इस नगर निगम के चुनाव में उनके सारे ही शीर्ष नेता लगे हुए थे। उनके सातों मुख्यमंत्री, 17 केन्द्रिय मंत्री, केजी नड्डा, अमित शाह सहित सभी ने हमारा दुश्प्रचार किया।
इस चुनाव में मीडिया भी उनके साथ था। प्रातः 9 बजे ही एक नया वीडियों हमारा हमारे खिलाफ चला दिया जाता था। हिजाड़ जेल से चिठ्ठी पर चिठ्ठी लिखवाई गयी। सत्येन्द्र जैन जी को जेल में डाला गया। मनीष सिसौदिया के पीछे ईडी लगाने के साथ ही उनको पूरा अपरेशन इस बात पर लगा हुआ था कि आप भी हमारे जैसी ही बेईमान है। ये सिद्ध कर रहे थे हम सब बेईमान हैं।
जो जनता का विश्वास हमारे साथ है उस पर और ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है और अगले पॉच सालों के अन्दर आप सभी को ये सिद्ध करना है कि जनता का ये फैसला सही है और हमारी दिशा भी सही है जिससे जो एमसीडी में हो रहे भष्टाचार को समाप्त किया जा सके।
MCD के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए अरविन्द्र केजरीवाल जी ने कहा कि भगवान ने आपको रास्ता दिखाया, आम आदमी पार्टी ने टिकट दी, जनता ने मौका दिया। अब यदि ईमानदारी से कार्य करोगे जनता की सेवा करोगे तो बहुत आगे बढ़ोगे ये सोच लेना यदि इस बार लालच में पड़ गये तो टिकट भी गया, जनता भी गयी और साथ ही सब कुछ चला जायेगा।
अपने व्याख्यान में दिल्ली मुख्यमंत्री ने खुलेआम सभी से कहा कि पैसों के लालच में मत पड़ना यदि दो-चार काम कम भी किये तो चलेगा परन्तु यदि आप में से किसी ने पैसा लिये तो इसकी लत कभी नहीं छोड़ पाओगे। उन्होंने आप बीती कहानी सुनाते हुए कहा कि एक व्यक्ति जिसकी लड़कीबाजी, शराब की, जुएं की लत छोड़ दी परन्तु कभी वो पैसा लेने की लत नहीं छोड़ पाया वो स्वयं कहता है कि मेरे सामने जब कभी भी कोई इनकम टैक्स का अधिकारी आकर बैठता है तो मेरा शरीर कॉपने लगता है। सभी पार्षदों से अनुरोध करते हुए विशेष अनुरोध किया कि ऐसा मत करना कि इस बार हम सब बीजेपी के भष्ट्राचार के खिलाफ लड़े और अगली बार वो हमारे भष्ट्राचार के खिलाफ लड़े।
उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी टिकट नहीं काटी जायेगी इसलिये एमएलए और पार्षद मिलकर काम करना यदि दोनों लोग मिलकर काम करोगे तो काम 10 गुना ज्यादा होगा और यदि सकारात्मक दृष्टिकोण जनता का रहा तो आप सब नाम अपने आप सर्वे में आ जायेगा और हम टिकट सर्वे के आधार पर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं होनी चाहिए। यदि आपके चुनाव प्रचार में किसी ने आपका विरोध भी किया हो तो भी भूल जाओ क्योंकि हमारी दुश्मनी भष्ट्राचार से है, हमारी दुश्मनी कूड़े से है। बाकी किसी से दुश्मनी बिना जनता की सेवा करो।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply