सत्यम् लाइव, 24 जनवरी, 2023, उप्र।। कानपुर के बिकरू कांड में न्यायालय जमानत पर छूटी खुशी दुबे , प्रातः 11.30 बजे चौबेपुर थाने में हाजिरी लगाने पहुॅचीं। शनिवार की शाम को न्यायालय से जमानत मिलने पर हर सप्ताह हाजिरी लगाने का आदेश को पूरा करने के लिये खुशी दुबे ने बताया कि मेरा घर यहॉ से दूर है परन्तु न्यायालय के आदेश को पूरा करना है एक लड़की से बहुत ही कठिन है परन्तु मैं पूरा करूॅगीं। आगे कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा है मैं निर्दोष हूॅ मुझे न्याय मिलेगा।
ढाई साल बाद मिली जमानत से पहले ही पनकी पुलिस ने घर के आसपास सीसीटीवी लगवा दिए थे। बिकरू कांड के ज्यादातर आरोपी या तो एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं या फिर जेल में हैं। पुलिस सूत्रों ज्ञात हुआ कि अफसरों ने खुशी की हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। खुशी दुबे का पनकी रतनपुर कॉलोनी में घर है।
इधर कैमरों को लेकर खुशी के परिजनों ने आपत्ति जताई है। वहीं, खुशी का कहना है कि सीसीटीवी लगाकर उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है। घर आने जाने वाले नाते रिश्तेदारों पर निगरानी रखी जा रही है। माता गायत्री देवी ने भी बताया कि हमारे घर को चारों तरफ से निगरानी की जा रही है। घर के बाहर पुलिस की निगरानी को लेकर खुशी दुबे के परिवार और उनके वकील शिवाकांत दीक्षित ने आपत्ति जताई है।
ज्चाइंट पुलिस कमिश्नर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी कानपुर ने बताया कि खुशी दुबे का मामला हाईप्रोफाइल है वह जमानत पर बाहर हैं। उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए, घर के बाहर कैमरे और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा दृष्टिकोण से ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरें तथा घर के बाहर पुलिस पिकेट और मोबाइल बाइक भी तैनात कर रखी है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply