सत्यम् लाइव, 10 अगस्त 2020, दिल्ली।। मामला सिवान लकड़ी नवीगंज के पड़ौली पंचायत भवन में महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व मुखिया के समर्थकों बीच में हुई भिड़ंत में, जमकर लात-घूंसे चले और दर्जनों कुर्सियां भी टूटी साथ ही कई लोगोे को चोटें आईं। शनिवार की शाम में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ सिवान के लकड़ी नबीगंज स्थित पड़ौली पंचायत भवन पहुंचे। तू-तू मैं-मैं से प्रारम्भ होकर हंगामा का रूप धारण कर लिया। घटना के दौरान सांसद सिग्रीवाल वहां मौजूद थे। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि गांव में लगे बाढ़ राहत शिविर में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। इसका जायजा लेने के दौरान मुखिया और असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे को दे दी है। सत्यता वयां करते हुए विपक्ष ने बताया कि बिहार के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को जतना से दूर रहना काफी महंगा पड़ा।वे चुनाव जितने के बाद से ही लगातार अपने इलाके से गायब चल रहे, आज वे अचानक बाढ़ राहत केंद्र पर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा उबाल पड़ा और स्थानीय लोगों व सांसद समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है और जमकर मारपीट हुई। सांसद साहब भी इसकी चपेेट मेंं आये। आरजेडी सिवान ने अपने महराजगंज से भाजपा सांसद जनार्धन सिंह सिग्रिवाल का जनता के बीच से गायब रहने की वजह से आक्रोश का उपजा हैं। राजद ने कहा कि कोरोना हो या बाढ़ हो ये भाजपाई सांसद/विधायक अदृश्य हो गये हैं। देखिए ग्रामीणों ने सरकार के बदइंतज़ामी से क्षुब्ध होकर कैसे सांसद जी को खदेड़ रहें।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply