सत्यम् लाइव, 24 दिसंबर 2023, जम्मू। उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज बारामूला में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने हमले में शहीद सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री मोहम्मद शफी मीर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उपराज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, “सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी श्री मोहम्मद शफी मीर पर मस्जिद में अजान देते समय हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले पर शब्दों से परे दुख है। इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार कायरों को बख्शा नहीं जाएगा।” दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
Leave a Reply