
सत्यम् लाइव, 04 दिसम्बर 2020, दिल्ली :कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्ड पर जमे आंदोलनकारियों की सेवा स्थानीय लोग कर रहे हैं। सर्द रातों में वे हमदर्दी के साथ किसानों को चाय बांट रहे हैं। इस सेवादारी में उनका परिवार भी साथ है।किसानों की सेवा करने वाले एक शख्स प्रणीत सिंह का कहना है कि किसानों ने बुरी स्थितियां झेली हैं।
वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तरह किसानों की सेवा कर रहे एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि किसान ठंड मे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए में अपने परिवार के साथ इनकी सेवा कर रहा हूं।
गौरतलब है कि वीरवार को सरकार के साथ हुई चौथे दौर की वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकल सका। अब अगले दौर की बातचीत कल यानी 5 तारीख को होगी। ऐसे में किसान हौसले के साथ बॉर्डर पर जमे हुए हैं।
प्रदर्शन स्थल पर मुसलिम समुदाय के चार-पांच लोग दिखे। पंजाब के मलेर कोटला से यह लोग सिंघु बार्डर पहुंचे है। पेशे से वकील मुबीन फारूखी ने बताया कि वह अपने किसान भाईयों के लिए अपने गांव से यहां पहुंचे हैं। जब तक इनका प्रदर्शन चलेगा, वह अपने किसान भाई को मीठे चावल का लंगर चलता रहेगा।
संवाददाता हिमांशु कुमार
Leave a Reply