उत्तर प्रदेश सरकार ने किये जारी केन्द्र सरकार के आदेश को पालन करने पर गाइडलाइन जारी किये।
सत्यम् लाइव, 31 मई, 2020 दिल्ली।। केन्द्र सरकार ने कल लॉकडाउन 5.0 पर अपनी गाइड लाइन जारी करते हुए कहा कि तीन चरणों में ये लॉकडाउन खुला जायेगा। आज सुबह उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन 5.0 पर अपनी गाइड लाइन जारी करते हुए रविवार को कहा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि लॉकडाउन 5 के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की बताये गये निर्देश पर ही काम करना होगा। आदित्यनाथ योगी जी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए प्रदेश में 119 चीनी मिलें, 12 हजार से ज्यादा ईंट-भट्ठे और ढाई हजार से ज्यादा कोल्ड स्टोरेज काम करते रहे। कहीं से भी कोरोना वायरस के संक्रमण की शिकायत नहीं आई। देश भर में लॉकडाउन तीन चरणों में पूरा किया जायेगा। 8 जून से प्रारम्भ होने वाले पहले चरण को अनलॉक 1 कहा जा रहा है तथा अनलॉक 2 जुलाई से प्रारम्भ होगा और तीसरे चरण का अनलॉक का समय अभी निर्धारित नहींं किया गया है। देशभर में 8 जून से रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। 8 जून से कुछ शर्तों के साथ शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, सैलून, होटल तथा अन्य अतिथ्य सेवाएं प्रारम्भ की जायेगीं। सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए ये कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। दूसरे चरण के जुलाई में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान खोल दिये जायेगें। ये सेवा राज्य सरकार और केन्द्र शासित प्रदेश स्वयं छात्रों और अभिभावक से विचार-विमर्श के बाद ही लिया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिये एसओपी भी तैयार करेगा। तीसरे चरण में, परिस्थितियों केे अनुसार अंतररार्ष्ट्रीय उड़ानें, सार्वजनिक परिवहन जैसे मेट्रो रेल पर विचार किया जाएगा। सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल तक पर विचार किया जायेगा।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply