सत्यम् लाइव, 19 फरवरी 2023, मथुरा।। गाजियाबाद की स्वयंसेवी संस्था मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने ग्रामीण विद्यार्थियों तक सर्वोच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य के लिए भारत के ग्रामीण इलाकों में पुस्तकालय और रीडिंग रूम (अध्ययन कक्ष) बनाने का बीड़ा उठाया है। फाउंडेशन ने इसी श्रंखला में ग्राम कमई बरसाना मथुरा में भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमण के नाम से एक रीडिंग रूम और डॉ. जयंत नार्लीकर नाम से जूनियर छात्रों के लिए एक बाल पुस्तकालय की स्थापना की है।
रविवार को एक समारोह में डॉ. सी. वी. रमण रीडिंग रूम एवं डॉ. जयंत नार्लीकर बाल पुस्तकालय का उद्घाटन श्री भगवान सिंह, कमाई ग्राम प्रधान-प्रतिनिधि, डॉ. चंद्रवल्ली, कमई के छात्र-छात्रा, एवं ग्राम वरिष्ठ द्वारा दीप जला और फीता काट कर, मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के पदाधिकारियों, नंदलाल विद्यालय के पदाधिकारियों और गांव के अन्य गणमान्य निवासियों की उपस्थिति में किया गया।
श्री लक्ष्मी कांत गौड़, मंडोना फाउंडेशन के डायरेक्टर, ने इस समय पर डॉ. सी. वी. रमण एवं डॉ. जयंत नार्लीकर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और उनकी उपलब्धियों को बता कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया| उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन आने वाले समय में कंप्यूटर और हिंदी टाइप करने के कोर्स चलना चाहेगी, जिससे नौकरी के अवसर भी खुलेंगे और इंटरनेट आदि के इस्तेमाल करने की योग्यता बढ़ेगी और इससे ज्ञान अर्जित करने कि दिशा में विस्तार भी होगा। फाउंडेशन की ओर से रोज़गार के लिए ‘मंडोना रोज़गार समाचार’ नाम से एक फेसबुक पेज भी बयाना गया है जिसपर नौकरियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती रहेगी |
फाउंडेशन की डायरेक्टर निहार शर्मा ने रीडिंग रूम एवं पुस्तकालय के प्रयोजन के विषय में बताया कि “रीडिंग रूम एवं पुस्तकालय के गांव में होने से विद्यार्थियों को सीखने और प्रतियोगिताओं की तैयारी में बहुत सहयोग मिलेगा| छात्राओं को इसका खास लाभ होगा जो दूर- दराज़ संसाधनों का लाभ नहीं उठा पातीं |”
सभी ग्राम वासी एवं छात्र इस रीडिंग रूम और पुस्तकालय खुलने से अति उत्साहित हैं
संवाददाता – कन्हैया शर्मा
Leave a Reply