
सत्यम् लाइव, 26 जुलाई 2021, दिल्ली।।लम्बे समय से बंद चल रहे शैक्षिण संस्थान और स्कूलों को 12 राज्य सरकार खोलने के लिए मंजूरी दे दी है। शिक्षा लगभग शून्य है ऑनलाइन से बच्चों कि पढा़ई कितनी हो रही है? यह अभिवावक खुद अपने घरों में देख रहे है। खैर!
पंजाब, गुजराज, मध्यप्रदेश और ओडिशा सहित अन्य राज्यों ने जुलाई के अन्त तक 9वीं से लेकर 12वीं तक के कक्षा के लिए स्कूल को खोलने की तैयारी कर दी है। साथ ही कुछ राज्यों ने अगस्त में खोलने की तैयारी रहे हैं जैसे-जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। वैसे-वैसे राज्य इस फैसले की ओर बढ़ रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि बिहार में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को, अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में खोलने के लिए फैसला लिया जा सकता है। अगर हालात ठीक ठीक रहे तो इस प्रक्रिया पर आगे बढेगें।
सभी राज्य स्कूल खोलने का फैसला कोरोना के नियम के तहत पर ले रहे है। कुछ राज्य यह फैसला लिया है कि स्कूल के सभी स्टाफ वैक्सिन की पहली खुराक ले चुके हो। अलग-अलग सभी राज्यों ने स्कूल खोलने की तिथि जारी कर दी है। अगस्त तक लगभग 12 राज्य स्कूल को खोलने की तैयारी चुके हैं।
मंसूर आलम
Leave a Reply