मिलिंडा गेट्स ने दिया उप्र मुख्यमंत्री को सहयोग का भरोसा

Millind E1670672325470

सत्यम् लाइव, 11 दिसम्बर 2022, लखनऊ।। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मिलिंडा गेट्स बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। साथ ही उत्तर प्रदेश को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और कृषि के क्षेत्र में और ज्यादा तकनीकी के सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।


श्रीमती गेट्स ने कहा कि हाल में कोविड प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश ने जो काम किया है वह अनुकरणीय मॉडल है। इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच वैक्सीनेशन पर जो कार्य हुआ उसे पूरी दुनिया को सीखना चाहिए। उत्तर प्रदेश न ही सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है। स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के साथ हम लंबे समय से काम कर रहे हैं।

आने वाले समय मे हम यूपी के साथ अपने संबंधों को और बेहतर बनाने की मंशा रखते हैं। उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उत्तर प्रदेश का विकास शानदार है सही दिशा पर कार्य करने की जितनी सराहना की जाये कम है। मिलिंडा गेट्स ने चर्चा करते हुए कहा कि महिला स्वयंसेवी समूहों की भूमिका पर सराहना की जाये वो भी कम ही है कृषि प्रधान देश के सबसे बड़े राज्य में एफपीओ के गठन को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को बढ़ाने के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं।

Ads Middle of Post
Advertisements


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीएमजीएफ के कार्यों को उन्होंने नज़दीक से देखा है। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन का सराहनीय योगदान रहा है। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इस कार्य में भी हमें बीएमजीएफ का सहयोग मिला है। यूपी में मातृ और शिशु मृत्यु दर में बड़ी गिरावट आई है। मुख्यमंत्री ने 10-12 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित के आयोजन में सहभागी बनने के लिये मिलिंडा गेट्स व उनके सहयोगियों को निमंत्रण भी दिया है।

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.