ऑनलाइन पर बढी मॉग

0
0
On Line

सत्‍यम् लाइव, २६ मार्च २०२०, दिल्‍ली। कोरोना वायरस के चलते ऑन लाइन की मॉग में कई लाख नये ग्राहक जुड चुके हैं। एक तरफ उत्‍तर प्रदेश सरकार ने १०,००० नई गाडियॉ घर घर सामान पहॅुचाने के लिये लगा दी है तो दूसरी तरफ दिल्‍ली सरकार ने भी छोटे दुकनदार को बन्‍द पैकेट में सामान बेचने को कहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि खुुुली वस्‍तुओं के माध्‍यम से कोरोना वायरस जल्‍दी एक जगह से दूसरी जगह पहुॅचता है।

Ads Middle of Post
Advertisements

दूसरी तरफ कम्‍पनियाॅॅ पुराना सामान जो कोरोना से पहले आपने बुक कराया था उसे भेज पाने में असमर्थ हैं। रोज कमाने खाने वालो की संख्‍या में और ज्‍यादा बढोत्‍तरी होती देखकर प्राइवेट कम्‍पनी अपने यहॉ लोगों को अपने यहॉ नौकरी देनेे का मन बना चुके हैं अब शायद उन्‍हें सरकार से अनुमति चाहिए क्‍योंकि कुछ जगह से डिलीवरी मैन के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की खबर आयी है। जोमैटो के एक कर्मचारी को पुलिस नेे बडी बेरहमी से पीटा है। रेलवे से भी खबर है कि उनके पास माल पहुॅचाने के लिये लेबर की कमी लगभग एक तिहाई हो गयी है। दिल्‍ली छोडकर पैदल ही उत्‍तर प्रदेश, बिहार का व्‍यक्ति अपने घर की ओर बहुत बडी संख्‍या में चल पडा है। ऐसे खबरों को सुनकर ऐसा लगता है कि महामारी से तो नहीं भय में ज्‍यादा मर रहा है व्‍यक्ति। देश के कुछ विशेष जानकार ने इस पर चर्चा करके कुछ कहने के लिये अभी तैयार नहीं है पर उनका कहना है कि सच तो बोलना ही पडेगा। आज नहीं तो कल। वो सच क्‍या है वो तो समय पर ही सामने आयेगा। तब तक आपको नये जमाने की नौकरी के लिये तैयार हो जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.