सत्यम् लाइव, 1 मार्च 2023, बिहार।। बैंक में रखा पैसा न तो बैंक बन्द होने के डर के अलाव साइबर अपराधी के कारण भी सुरक्षित नहीं है। ओटीपी पूछकर आपसे पैसा निकालने की प्रथा भी पुरानी होती नजर आ रही है। ऐसी ही घटना पहले मेरठ में सामने आयी थी अब बिहार के पुर्णिया क्षेत्र में प्रकाश में आयी है। 8 शतिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करके एसपी आमिर जावेद ने बताया कि ये अपराधी जमीन के दस्तावेज पर लगे अंगूठे के निशान और आधार कार्ड को लेकर इस अपराध को परिणाम देते थे। अंगूठे के निशान से फिंगरप्रिंट प्रिन्टेड ट्रेस पेपर से बना लिया करते थे और बिना किसी को फोन किये, ओटीपी लिये ही वो उसके एकाउन्ट से पैसे निकाल लिया करते थे।
उनके पास से विभिन्न बैंकों के कुल 8 पासबुक, 7 मोबाइल और नगद करीब 23 हजार बरामद किया गया। गिरफ्तार होने वालों में भोला शाह जो प्रेस संचालक है, मोहम्मद अनजर आलम, बारिक अनवर, सद्दाम हुसैन, मसरूल, सद्दाम, छोटू, बाबुल को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इन सब ने अपना काम बॉट रखा था। सभी अलग-अलग कामों को परिणाम देकर ये कार्य करते थे। एकाउन्ट से पैसा कब निकाला गया ये तक खाता धारक को पता नहीं चल पाता था। बगैर ओटीपी आए आपके खाते से पैसे गायब ये वाक्या पहली बार मेरे सामने आया है। इस गैंग के लोग कई जगह फैले हुए हैं। इन लोगों से पूछताछ में कई नये खुलासे हुए हैं। कुछ दिन पहले जब उन्हें लोगों से शिकायत मिली थी कि बगैर ओटीपी के ही उनके खाते से पैसे की निकासी हो रही है।
सभी अपराधी दूसरे राज्यों के लोगों की जमीन का कागज डाउनलोड करते थे। उससे उन लोगों का आधार नंबर और फिंगरप्रिंट हासिल करते थे। संबंधित व्यक्तियों के बैंक खातों से पैसे की निकासी किया करते थे। एसपी आमिर जावेद ने एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में, थाना अध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुष्मिता कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक देव कुमार यादव, सिपाही गुड्डू कुमार, कमलेश कुमार गठित टीम ने इसको परिणाम दिया। सभी पुलिसकर्मियों की सुझ-बुझ से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये बहुत बड़ा गैंग होने की उम्मीद की जा रही है।
सुनील शुक्ल