सत्यम् लाईव, 17 जून 2022, काठमांडू।। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण मिश्रा ने बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। इस दौरान भारत-नेपाल संबंधों के अलावा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। तरुण मिश्रा ने ब्राह्मण महासभा की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री के अलावा नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी भी शिरकत करेगी।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण मिश्रा जी बुधवार की शाम 5 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान तरुण मिश्रा ने भारत-नेपाल के बीच संबंधों के अलावा नेपाल में ब्राह्मण समाज के उत्थान के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्हें अवगत कराया गया कि ब्राह्मण महासभा देश विदेश में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
बता दें कि ब्राह्मण महासभा के महासचिव तरुण मिश्रा नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। मिश्रा जी के अनुसार अगस्त माह में ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। बैठक की तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। मुख्य रूप से तरुण मिश्रा बैठक की तैयारियों का जायजा लेने ही नेपाल पहुंचे हैं।
अपने प्रवास के दौरान वे विभिन्न ब्राह्मण समूहों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने हमारे वरिष्ठ संवाददाता नीरज दुबे से कहा कि भारत नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है। नेपाल में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग रहते हैं जिनके उत्थान और हितों के लिए ही अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा काम कर रही है।
संवाददाता नीरज दुबे
Leave a Reply