सत्यम् लाइव, 30 नवम्बर 2020, दिल्ली।। मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम केंद्रीय कैबिनेट ने बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा सरकार की तरफ से बाद में की जाएगी। सभी कॉलेज और स्कूल का नया सत्र सितंबर-अक्टूबर में शुरू होगा, इस रिपोर्ट में शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार सारे ही नियमों को बदलने जा रही है। ऑनलाइन पर जोर दार तैयारी के साथ शिक्षा नीति पर भी विदेशी असर साफ दिख रहा है। अभी जिसके पास मोबाईल नहीं है उनको प्रिन्ट दिया जा रहा है परन्तु सरकार अब तक विजयी दिखाई दे रही हैै क्योंकि ज्यादातर लोग जिनके पास खाने को भी नहीं है मोबाईल खरीद रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली के सरकारी स्कूूलाेें में शिक्षक तीन दिन में स्कूल आने के बाद घर पर बैठने के लिये छुट्टी दी जा रही है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.